कश्मीर में चुनाव से पहले आतंकी ठिकानों का खुलासा, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से छह दिन पहले, कुपवाड़ा और कुलगाम जिलों में सेना और पुलिस ने आतंकियों के ठिकानों का पता लगाया। कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर बनाए गए ठिकाने से AK-47 के 100 से ज्यादा कारतूस, 20 हैंड ग्रेनेड और 10 छोटे रॉकेट बरामद किए गए हैं।

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर जॉइंट ऑपरेशन चलाया। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर में तैनात एक इलेक्शन ऑब्जर्वर से मिली थी। 

चुनाव नजदीक आते ही आतंकियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। पिछले चार दिनों में सेना ने चार आतंकियों को ढेर किया है। राजौरी और उधमपुर में दो आतंकी घटनाएं भी हुईं, जिसमें पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी की घटनाएं शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर में 2014 के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से यह पहला विधानसभा चुनाव है। नई सरकार का कार्यकाल 5 साल का होगा, जबकि अब कुल 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सुरक्षा उपाय किए गए हैं। नगर निगम ने विसर्जन और त्योहारों के लिए साफ-सफाई और लाइटिंग व्यवस्था की है। धर्म गुरुओं के साथ बैठकें कर शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post