दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार और जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके नामांकन के दौरान राजस्थान के विधायक और बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालकनाथ भी मौजूद रहे।
महंत बालकनाथ ने कहा कि हरियाणा की जनता जागरूक और संपन्न है, और चुनाव विकास पर आधारित होगा। उन्होंने भाजपा की पिछले 10 वर्षों की विकास योजनाओं की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि जनता भाजपा को ही चुनेगी।
मंजू हुड्डा ने कहा कि वे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ने को चुनौती नहीं मानती। उनका मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है और वे अपने पिछले दो वर्षों के कार्यों के आधार पर वोट मांगेंगी। वे महिलाओं और युवाओं के विकास पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही।
भाजपा ने इस चुनाव में विकास को मुख्य मुद्दा बनाया है और 10 वर्षों में किए गए विकास कार्यों को जनता के सामने प्रस्तुत किया है। पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सतीश नांदल और अन्य नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।