Jabalpur News: कलेक्टर ने ली वेयरहाउस संचालकों की बैठक, वरीयता सूची जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज वेयरहाउस संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें ब्लैक लिस्टेड वेयरहाउस से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने वेयरहाउस संचालकों से गड़बड़ी के कारणों को जानने का प्रयास किया और कुछ संचालकों द्वारा प्रस्तुत किए गए तथ्यों को सही पाया। इन वेयरहाउस संचालकों को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान भंडारण हेतु उपयुक्त समझा गया है।

इसके साथ ही, मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक द्वारा वेयरहाउस और गोदामों की वरीयता सूची भी जारी की गई है। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि अगर किसी को इस सूची के संबंध में कोई आपत्ति हो, तो वे अपनी आपत्ति 30 सितंबर तक जिला आपूर्ति नियंत्रक या जिला प्रबंधक वेयरहाउस कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस बैठक का उद्देश्य वेयरहाउस संचालन में पारदर्शिता और सुधार को सुनिश्चित करना था, ताकि खरीफ विपणन वर्ष के दौरान धान भंडारण प्रक्रिया में कोई बाधा न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post