दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिल्ली में आयोजित सीएनएन न्यूज 18 नेटवर्क के ग्रीन रिबन चैंपियनशिप 2024 कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राकेश सिंह ने जल संरक्षण को सिर्फ सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि निजी जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि जब हम इसे केवल सामाजिक जिम्मेदारी मानते हैं, तो व्यक्तिगत रूप से इससे दूर हो जाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्राकृतिक जल स्रोतों की रक्षा तभी संभव है जब हर व्यक्ति इसे अपनी निजी जिम्मेदारी समझे।
राकेश सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख किया, जिनमें 20 दिनों की 480 किलोमीटर लंबी जल रक्षा यात्रा प्रमुख है। उन्होंने जबलपुर के पास गौर नदी पर श्रमदान से बनाए गए बांध का भी उदाहरण दिया, जिसे गैवेडियन पद्धति से बनाया गया और अब आसपास के गांवों के लिए सिंचाई का एक स्थायी स्रोत बन गया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण के प्रति समर्पण की सराहना की और बताया कि प्रधानमंत्री जी के सुझाव पर उन्होंने ऐतिहासिक बावड़ियों का पुनरुद्धार किया, जिन्हें अब "जल मंदिर" का नाम दिया गया है। इन प्रयासों से न केवल पानी पीने योग्य हुआ है, बल्कि ये स्थल आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।
अंत में, राकेश सिंह ने सम्मान के लिए सीएनएन न्यूज 18 नेटवर्क का धन्यवाद करते हुए कहा कि छोटे प्रयासों से बड़े काम संभव होते हैं और इस तरह के सम्मान लोगों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे जल संरक्षण के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करें।