दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आज जारी होने की संभावना है। दिल्ली में चल रही कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में 71 नाम फाइनल किए जा चुके हैं। कांग्रेस, भाजपा की तरह एक बड़ी लिस्ट जारी कर सकती है।
इस बीच, हिसार की बरवाला सीट पर विधायक रामनिवास घोड़ेला को टिकट देने के विरोध में किसान संगठनों ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी का घेराव किया। घोड़ेला पर पुराने आरोपों के चलते किसान संगठनों ने विरोध जताया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की यह तीसरी बैठक है, जिसमें हरियाणा की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा रहे हैं।