हरियाणा चुनाव के बीच BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा पर जानलेवा हमला

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा में रोहतक के महम में भाजपा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। वह सिरसा से भाजपा उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा का नामांकन भरवाकर घर लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी का पीछा एक कैंटर ने किया। सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से गाड़ी भगाकर उनकी जान बचाई। हालांकि, आरोपी कैंटर ड्राइवर फरार हो गया और उसका नंबर नहीं देखा जा सका।

घटना के दौरान सांसद की गाड़ी महम के पुराने बस अड्डे पर लगे जाम में फंसी थी। वहां कैंटर खड़ा था और उसके ड्राइवर ने गनमैन से बदतमीजी की। गनमैन के अनुसार, कैंटर ड्राइवर ने धमकी दी कि ज्यादा बकवास की तो केंटर ऊपर चढ़ा देगा। इस धमकी के बाद सांसद की गाड़ी का पीछा किया गया और टक्कर मारने की कोशिश की गई।

महम पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कैंटर ड्राइवर का अभी तक पता नहीं लग सका है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

रामचंद्र जांगड़ा अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। राज्यसभा में एक बार उन्होंने हरियाणा के एक व्यक्ति और नर्स का किस्सा सुनाया, जिसकी काफी आलोचना हुई थी।

उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले मुसलमान कारीगरों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस मुसलमान कारीगरों की स्किल पहचानती तो वे AK-47 बना सकते थे।

सांसद हिंदू देवी-देवताओं की पूजा को लेकर भी विवादों में रहे थे, जिसके बाद बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने उनके विरोध में प्रदर्शन किया था।

2021 में उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान किसानों को "बैड-एलिमेंट" और "दारूबाज" कहकर विवाद खड़ा कर दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post