News Update: शिमला में मस्जिद का अवैध निर्माण हटाने को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

दैनिक सांध्य बन्धु शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों के प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारी देवभूमि संगठन के सदस्य संजौली स्थित मस्जिद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जो ढली टनल से होकर गुजरता है।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ा और जय श्रीराम के नारे लगाए। उन्होंने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दो बार लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पत्थरबाजी की घटना में एक सिपाही और लाठीचार्ज में एक प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

संजौली मस्जिद 1947 से पहले बनी थी और 2010 में इसका पक्का निर्माण शुरू हुआ था। नगर निगम ने अब तक 35 बार अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया है। ताजा विवाद 31 अगस्त से शुरू हुआ, जब दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद हिंदू संगठनों ने मस्जिद के अवैध निर्माण को हटाने की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post