Jabalpur News: पर्यूषण पर्व पर दिगंबर जैन महिला परिषद द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की लॉर्डगंज शाखा ने चंदना संभाग के तत्वावधान में पर्यूषण पर्व के अवसर पर छह दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष पूजा विद्यार्थी द्वारा की गई, जिसमें विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया।

कार्यक्रम में पंचायत सभा के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र जैन, लॉर्डगंज ट्रस्ट कमेटी के नए अध्यक्ष राजेश किराना जैन, महामंत्री राज राजकुमार चौधरी, लॉर्डगंज मंदिर संरक्षक प्रदीप जैन और विमल जैन, लालगंज के मंत्री आदरणीय  प्रदीप रदी भैया, नवयुवक सभा के अध्यक्ष नितिन बेंटिया, और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कुसुम जैन एवं विजयलक्ष्मी जैन को स्मृति दुपट्टा और माला से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की संयोजिका शशि प्रभा, प्रीति सिंघइ, और श्वेता मोदी थीं। श्रेया जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया, और प्रतियोगियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। आगामी दिन में सामाजिक नाटक "दुरंगी दुनिया" का मंचन किया जाएगा।

इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष संध्या कौशल, सचिव मनीष जैन, कोषाध्यक्ष रीता पन्नी, और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, और सभी ने मिलकर इस पर्व को भव्य बनाने में योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post