हरियाणा विधानसभा चुनाव: JJP-ASP गठबंधन की तीसरी लिस्ट जारी 18 उम्मीदवार शामिल, सहरावत को हथीन से टिकट, रणजीत चौटाला को रानियां में समर्थन

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) गठबंधन ने अपनी तीसरी उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में JJP के 15 और ASP के 3 उम्मीदवार शामिल हैं। 

मुख्य घटनाक्रम निम्नलिखित हैं:

- हथीन: रविंद्र सहरावत को टिकट मिला है। सहरावत हाल ही में भाजपा छोड़कर JJP में शामिल हुए हैं और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

- रानियां: JJP ने यहां कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला को समर्थन दिया है।

- टोहाना: हवा सिंह खोबड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है। वे हाल ही में JJP में शामिल हुए हैं और पहले मार्केट कमेटी से जुड़े रहे हैं।

- पानीपत ग्रामीण: रघुनाथ कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है, जो भाजपा छोड़कर JJP में शामिल हुए हैं।

- आदमपुर: कृष्ण गंगवा को उम्मीदवार बनाया गया है, जो डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा के रिश्तेदार हैं।

- रतिया: रमेश कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है, जो ओड विधायक लक्ष्मण नापा के समर्थक रहे हैं। लक्ष्मण नापा भाजपा से टिकट कटने के बाद कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

JJP-ASP गठबंधन अब तक 3 लिस्टों में कुल 49 उम्मीदवार घोषित कर चुका है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान होगा, और परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post