Jabalpur News: राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का संभागीय सम्मेलन सम्पन्न

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का संभागीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद आशीष दुबे, विधायक अभिलाष पांडे, रानी दुर्गावती के कुलगुरु प्रो. डॉ. राजेश कुमार वर्मा, मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अशोक खंडेलवाल, डॉ. जितेंद्र जामदार, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा और 'आज तक' के वरिष्ठ पत्रकार संजय सिन्हा उपस्थित थे।

संभागीय सम्मेलन में कटनी, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर से पत्रकार परिषद के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सम्मेलन के पहले चरण की शुरूआत माता सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान सांसद आशीष दुबे ने जबलपुर के पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ की जबलपुर के पत्रकार समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने लाकर जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने का कार्य करते हैं। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और वे हमें हमारी जिम्मेदारियों का अहसास कराते हैं। दूसरे चरण में पत्रकारों के सामने आष्टी जीवी पत्रकार परि रही व्यावहारिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय संयोजक नलिनीकांत बाजपेई, राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी, प्रवक्ता गंगा चरण मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष देवशंकर अवस्थी ने इन समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से कर्तलध्वनि से पारित किया गया। सम्मेलन के तीसरे चरण में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 49 विभूतियों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य क्षेत्र से पद्मश्री डॉ. मुनिश्वर

चंद्र डाबर, डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. अजय तिवारी और डॉ. वाय.आर. यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पुलिस विभाग से रेल पुलिस अधीक्षक अशोक गोयल और पुलिस उपाधीक्षक यातायात संतोष शुक्ला को भी सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन का मंच संचालन प्रदेश सचिव चंद्रशेखर शर्मा ने किया, जबकि कार्यक्रम की व्यवस्था संभागीय अध्यक्ष राजीव उपाध्याय, जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, संघ जबलपुर जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष प्रदेश विवेक यादव, शुभम शुक्ला जिला सचिव अनुराग दिक्षित सहित पत्रकार जगत के शिव चौरसिया, सिमरन सिंह सुरभि तिवारी, उमेश शुक्ला, अजहर खान, दीपक सोनी, मंजू पांडे, नीतू शाह, सहित अन्य जिलों से आए पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post