दैनिल सांध्य बन्धु जबलपुर। श्री दोसर वैश्य शाखा सभा द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी शशिकांत गुप्ता (मुन्ना) को वृहत महाकाली उत्सव समिति गढ़ाफाटक का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रमेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुन्ना भैया के अध्यक्ष बनने से समाज का गौरव बढ़ा है। उन्होंने समाज का नाम रोशन किया है और मां महाकाली की कृपा उनके साथ सदैव बनी रहे। समाज और महिला मंडल ने उनकी उन्नति और समर्पण के लिए शुभकामनाएं दीं।
Tags
jabalpur