दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। कोटेश्वर कॉलोनी में रविवार शाम को एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) बृजेश यादव पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने पहले उन्हें लोहे की रॉड और बेसबॉल बैट से सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और फिर कट्टे से गोली मारी, जो उनकी कमर को छूते हुए निकल गई। इस घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर घायल ASI को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
यह हमला एक पुरानी रंजिश के चलते हुआ। कुछ दिनों पहले ASI के बेटे को एक स्ट्रीट डॉग ने काट लिया था, जिसके बाद ASI ने कुत्ते को मारा था। इस बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद शुरू हो गया, जो इस हिंसक हमले में तब्दील हो गया।