दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के 12 वर्षीय छात्र के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस जारी कर मामले पर तुरंत प्रतिवेदन मांगा है। 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में वार्डन मुकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
छात्र के माता-पिता के अनुसार, वार्डन ने उसे सोते समय पीटा और धमकी दी कि किसी से शिकायत करने पर उसके हाथ-पैर तोड़ देगा। घटना के बाद छात्र के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वार्डन के खिलाफ धारा 115, 296, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि मीडिया में आई खबर और वीडियो देखने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से इस घटना पर जवाब मांगा है। शिक्षा विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही माना है और डीपीएस को नोटिस जारी किया है।
गौर पुलिस चौकी ने छात्र और उसके परिजनों की शिकायत पर वार्डन मुकेश शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, वार्डन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वह फिलहाल फरार है।