दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के कुगवा गांव में भाजपा नेता के भाई राहुल पटेल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों— पिता, पुत्र और चचेरे भाई— को गिरफ्तार किया है। राहुल पटेल
पुलिस के अनुसार, मृतक राहुल पटेल श्री राम बैंक में रिकवरी का काम करता था और मोटरसाइकिल की किस्त लेने के लिए कुगवा गया था। आरोपियों ने उसे पैसे देने के बहाने बुलाया और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बब्बू उर्फ अमन चौधरी (18), उदय उर्फ जोगा चौधरी (24), और उनके पिता रामचरण चौधरी (51) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है।