दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके में 3 दिन से लापता 5 साल की बच्ची का शव गुरुवार को उसी बिल्डिंग के एक बंद फ्लैट में मिला, जहां उसका परिवार रहता था। शव पानी की टंकी में मिला है, जिससे बच्ची की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को टंकी सहित पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों ने टीबी हॉस्पिटल रोड पर चक्काजाम कर दिया और थाने के सामने धरना देकर नारेबाजी की। गुस्साई भीड़ ने बच्ची की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से बंद फ्लैट को खुलवाने की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
बच्ची की मां ने बताया कि उसकी बेटी मंगलवार को दोपहर में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से लापता हो गई थी। अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो बच्ची को बचाया जा सकता था। अब परिवार और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।