दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। एक युवक ने शादी का झांसा देकर अपनी प्रेमिका के साथ दो साल तक दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
घटना 1 सितंबर 2022 की है, जब पीड़िता की बहन की लड़की की शादी के दौरान उसकी मुलाकात आरिफ खान से हुई थी। दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता प्यार में बदल गया और आरिफ ने शादी का वादा किया। इसी विश्वास में आकर युवती ने उसका साथ दिया, लेकिन वह शादी के वादे से मुकर गया और जान से मारने की धमकी देने लगा।
ग्वालियर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरिफ खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।