दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारत की सबसे पुरानी और प्रमुख रक्षा बुनियादी ढांचा विकास एजेंसियों में से एक, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस (MES) ने आज अपना 102वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर हेडक्वार्टर चीफ इंजीनियर जबलपुर जोन के कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी ऑफिसर्स और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अवसर को सामूहिक रूप से यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण किया, जो कि पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
Tags
jabalpur