Jabalpur News: महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, ट्रेन में चोरी कर महाराष्ट्र भागने की फिराक में थी, जीआरपी ने चार महिलाओं को किया गिरफ्तार

Jabalpur News: महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, ट्रेन में चोरी कर महाराष्ट्र भागने की फिराक में थी, जीआरपी ने चार महिलाओं को किया गिरफ्तार
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जीआरपी पुलिस ने एक महिला चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बैग से कीमती सामान चुराने में माहिर थी। पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 5 पर संदिग्ध रूप से घूम रही चार महिलाओं को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। ये महिलाएं अधिकतर जनरल डिब्बे में यात्रा करती थीं और मौका मिलते ही यात्रियों के बैग से सामान चुरा लेती थीं। गिरोह की सरगना इतनी शातिर थी कि वह यात्रियों के सोते समय बड़ी चालाकी से उनके जेवरात चुरा लेती थी।

जीआरपी ने शुक्रवार को प्लेटफार्म पर गश्त के दौरान महिलाओं को संदेह के आधार पर पकड़ा। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो चारों महिलाएं भागने लगीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी किए गए जेवरात बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में महिलाओं ने जेवरात अपने होने का दावा किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने ट्रेन में चोरी करने की बात कबूल कर ली।

जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं नागपुर, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं और वे ट्रेन के जनरल डिब्बों में सामान बेचने की आड़ में चोरी करती थीं। ये महिलाएं जबलपुर और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर एक माह तक रुककर चोरी करतीं और फिर कुछ समय बाद अपने घर लौट जातीं। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और जल्द ही और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। चारों महिलाओं को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post