MP News: बैरागढ़ में 5 महीने में तैयार होगा फ्लाईओवर,थर्ड लेग से जुड़ेगा स्टेशन, जल्द काम शुरू होगा

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में 27 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा फ्लाईओवर ब्रिज अगले 5 महीने में तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण से क्षेत्र की लगभग 5 लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा, थर्ड लेग के माध्यम से रेलवे स्टेशन को भी जोड़ा जाएगा, जिस पर 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम नगर के फाटक रोड पर बन रहे फ्लाईओवर और रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। विधायक ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा काम लगभग पूरा हो चुका है और अब रेलवे के कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

विधायक ने बताया कि बारिश के दौरान रेलवे क्षेत्र में काम रुक गया था, लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्य फरवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए आर्मी, रेलवे और राजस्व विभाग का समन्वय किया जा रहा है।

विधायक शर्मा ने कहा कि फ्लाईओवर को पहले इंदौर रोड से कैलाश नगर तक जोड़ा जा रहा था, लेकिन अब इसे स्टेशन तक थर्ड लेग के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे स्टेशन तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर 15 दिन में फ्लाईओवर की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया जाएगा, ताकि काम में तेजी लाई जा सके और आम लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।

यह फ्लाईओवर ब्रिज 27 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है, जिससे बैरागढ़ क्षेत्र की लगभग 5 लाख की आबादी को फायदा होगा। फ्लाईओवर की लंबाई 300 मीटर और चौड़ाई 7.5 मीटर होगी, जिसमें सर्विस रोड के साथ 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी खर्च की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post