Jabalpur News: नर्मदा घाट पर अवैध शराब बिक्री का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने किया आबकारी कार्यालय का घेराव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नर्मदा नदी के गौरी घाट पर अवैध शराब बिक्री का मामला उजागर होने के बाद मध्य भारत मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जबलपुर जिला आबकारी कार्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा नर्मदा नदी के 50 मीटर के दायरे में शराब बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से घाट पर शराब बेची और पिलाई जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने आबकारी अधिकारी को शराब की बोतलों की माला पहनाने का प्रयास किया और घाटों पर शराब बिक्री रोकने की मांग की।

अवैध शराब बिक्री के विरोध में प्रदर्शन

गौरी घाट पर अवैध शराब बिक्री के वीडियो वायरल होने के बाद मध्य भारत मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप आबकारी कार्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से घाटों पर धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। उनका कहना है कि अगर इस अवैध व्यापार पर लगाम नहीं लगाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आबकारी विभाग ने दी कार्रवाई का आश्वासन

प्रदर्शन के दौरान आबकारी विभाग ने आश्वासन दिया कि नर्मदा घाटों पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच महीनों में 35 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और कई वाहनों को जब्त कर, दो लोगों को जेल भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post