दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 40 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिनके लिए मतदान 4 अक्टूबर को होगा और परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे।
लिस्ट की खास बात:
- राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है।