MP News: धोखाधड़ी के आरोप में पति-पत्नी और भाई गिरफ्तार, महिला के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 63 हजार रुपए ट्रांसफर किए

दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। बहोरीबंद थाना क्षेत्र में एक महिला के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 63 हजार 2 सौ रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों ने फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे ट्रांसफर किए थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने बताया कि 1 मई 2023 को कुसुम बाई रैकवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मंती बाई चक्रवर्ती और संतोष चक्रवर्ती ने फर्जी हस्ताक्षर कर एसबीआई बैंक खाते से पैसे निकाले। जांच में पाया गया कि आरोपियों ने 7 बार में कुल 63 हजार 2 सौ रुपए फर्जी हस्ताक्षर कर अपने खाते में ट्रांसफर किए।

पुलिस ने इस मामले में प्रीतमलाल चक्रवर्ती, उनकी पत्नी मंतीबाई और भाई संतोष चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post