दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के झलोन गांव में डेढ़ माह के मासूम हर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने टीकाकरण के दौरान एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
मृतक के पिता रमेश आदिवासी के अनुसार, उनकी पत्नी ने शुक्रवार को उपस्वास्थ्य केंद्र झलोन में बेटे को टीका लगवाया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और शनिवार सुबह बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि टीकाकरण में लापरवाही के कारण यह घटना हुई।
एएनएम मंजू पटेल ने बताया कि उन्होंने हर्ष समेत अन्य बच्चों को भी टीके लगाए थे और सभी बच्चों की स्थिति सामान्य थी। बच्चे की मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।