दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके की जिस मल्टी में मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की घटना हुई थी, पुलिस ने वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का फैसला लिया है। पुलिस ने इस क्षेत्र में 30 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है। वर्तमान में केवल दो स्थानों पर कैमरे लगे हैं— एक पुलिस चौकी पर और दूसरा धार्मिक स्थल पर। डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि इलाके के महत्वपूर्ण पॉइंट्स पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
डीसीपी ने यह भी जानकारी दी कि मल्टी के फ्लैटों में ज्यादातर लोग किराए पर रह रहे हैं, जिनमें बाहरी लोगों की संख्या अधिक है। पुलिस अब वेरिफिकेशन करेगी कि इन फ्लैटों में कौन रह रहा है। पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर उन फ्लैट मालिकों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश की जाएगी, जो सरकारी योजनाओं का उल्लंघन कर किराए पर फ्लैट चला रहे हैं।
मासूम की हत्या के आरोपी अतुल भालसे को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तारी से पहले पुलिस से भागते समय वह घायल हो गया था। पुलिस ने आरोपी के फ्लैट की तलाशी में घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। आरोपी की मां और बहन को भी जेल भेज दिया गया है। पुलिस घटना का रीक्रिएशन करेगी और आरोपी के संपर्कों की जांच करेगी।
आरोपी ने बताया कि फॉगिंग के दौरान फ्लैट खाली थे, और बच्ची अकेली दिखी। उसने बच्ची को फ्लैट में खींचकर उसके साथ ज्यादती की और बाद में उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना ने प्रदेश के सभी जिलों में यौन अपराधियों की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, सभी स्कूलों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन सख्ती से कराने और गरबा कार्यक्रमों में महिला सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।