Jabalpur News: शहर में बढ़ रहीं चोरी चाकूबाजी और लूट की वारदातें, विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार हो रहीं गंभीर वारदातों से जनमानस में भय व्याप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर के विभिन्न थाना क्षेत्र मैं लगातार हो रहीं अपराधिक वारदातों से जनमानस में भारी दहशत व्याप्त है। कुछ थाना क्षेत्र में तो लोग आए दिन होने वाली घटनाओं से इतने अधिक भयभीत हैं कि उनकी रातों की नींद गायब हो चुकी है। कई घटनाओं का पता लगाने में पुलिस को महीनो बीत जाने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है। उल्लेखनीय है कि विगत जून माह में कोतवाली थाना क्षेत्र के साठियाकुआं इलाके में रहने वाले अशोक सोनी के सूने घर में अज्ञात चोर ने घर का ताला काटकर भीतर आलमारी में रखे करीब ढाई लाख रुपए नगद पार कर दिए। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला लेकिन इस घटना के आरोपी को पकड़ने में कामयाब नहीं पाई है।

इस घटना के कुछ दिनों बाद साठियाकुआं थाना क्षेत्र में ही रहने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार के घर के भीतर घुसकर उनकी साइकिल उठाकर अज्ञात लोग ले गए। इस वारदात की शिकायत करने के बावजूद आज तक चोरी करने वाले का पता नहीं चल पाया है।  माढ़ोताल थाना क्षेत्र मैं भी बदमाश और लुटेरों का आतंक फैल रहा है। 

अभी विगत दिनों थाना क्षेत्र से गुजर रही वृद्ध महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने ढाई तोले की सोने की चेन खींची और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सर्वोदय नगर निवासी वृद्ध महिला विमला चौधरी अपनी नातिन के साथ मोपेड पर कहीं जा रही थी। इसी बीच अचानक कहीं से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर वृद्धा के गले से चेन तोड़ी और भाग गए। इसी प्रकार गढ़ा थाना क्षेत्र के सूपाताल के समीप बनी होटल सी रॉक के मैनेजर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। गौरीघाट हत्याकांड के 5 आरोपियों में से 3 आरोपियों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है किंतु अभी 2 आरोपी फरार हैं। चाकूबाजी की घटनाओं में इजाफा होने से हत्या की जघन्य वारदातें बढ़ी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post