दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। इस विरोध के चलते दिल्ली में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें 4 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदलने की चर्चा हो रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बगावत को शांत करने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है।
इंद्री, सोनीपत, हिसार, और बवानीखेड़ा विधानसभा सीटों पर विरोध के चलते बीजेपी इन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल सकती है। इसके अलावा, हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) के मुखिया गोपाल कांडा को बीजेपी में विलय का प्रस्ताव दिया गया है। कांडा ने इस पर तुरंत कोई निर्णय नहीं लिया है और फिलहाल दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक कर रहे हैं।
बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से 32 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है, जिसमें एक मंत्री, एक विधायक और कई पूर्व विधायक शामिल हैं।