हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP-कांग्रेस गठबंधन टूटने की कगार पर, सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं, AAP अकेले 50 सीटों पर लड़ेगी

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है, जिससे गठबंधन टूटने की कगार पर है। AAP ने 10 सीटों की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस केवल 3 सीटें देने पर सहमत है। कांग्रेस ने यह भी शर्त रखी कि AAP को शहरी क्षेत्रों की सीटें दी जाएं, जबकि AAP बॉर्डर से सटी सीटें मांग रही थी। 

AAP ने अब 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है और रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। इस मामले में अंतिम फैसला राहुल गांधी करेंगे। 

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हरियाणा चुनाव से किनारा कर लिया है और I.N.D.I.A. गठबंधन की किसी भी पार्टी का समर्थन करने की बात कही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post