दैनिक सांध्य बन्धु श्रीनगर। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें 5 लाख रोजगार, हर साल 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, और कॉलेज छात्रों को यातायात भत्ता देने की घोषणा की गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि आर्टिकल 370 की वापसी कभी नहीं होगी।
घोषणा पत्र में महिलाओं, छात्रों, किसानों और राज्य के विकास के लिए कई योजनाओं का जिक्र किया गया है। इनमें उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 फ्री सिलेंडर, भूमिहीनों को 5 मरला जमीन, और श्रीनगर में डल झील को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने का वादा शामिल है।
इसके अलावा, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में आईटी हब, टूरिस्ट स्पॉट्स और धार्मिक स्थलों के विकास की योजना भी पेश की। चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होंगे, और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।