दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विगत दिनों शासकीय कन्या महाविद्यालय की 70 से अधिक छात्राओं को वाट्सएप पर अश्लील वीडियो और संदेश भेजकर रुपयों की उगाही करने वाले आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज शुक्रवार को कांग्रेस के के पूर्व विधायक विनय सक्सेना, वीरेंद्र चौबे, कौशल्या गोंटिया, इंदिरा पाठक तिवारी, राजेश सोनकर, नरिंदर सिंह पांधे, चिंटू चौकसे, विजय रजक, संजय बघेल, अशरफ मंसूरी, सिद्धांत जैन, नुरुल्लाह खान ने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
एबीवीपी ने की पुलिस से शिकायत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता छात्राओं को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी तक छात्राओं के मोबाइल नंबर कैसे पहुंचे और उसने किस प्रकार से ठगी को अंजाम दिया।
यह था मामला गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 70 से अधिक छात्राओं को पिछले 4 दिनों से वॉट्सऐप पर लगातार अश्लील वीडियो और संदेश भेजे जा रहे हैं। आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर छात्राओं को धमका रहा है, जिससे कई छात्राओं ने डर के कारण 3 हजार से 20 हजार रुपये तक ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
गुरुवार को छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस से शिकायत की है। छात्राओं के अनुसार, आरोपी उन्हें अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने के बाद वॉइस और वीडियो कॉल करता है। वह खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताता है और धमकी देता है कि उनके माता- पिता को यह जानकारी दी जाएगी। अगर वह इससे बचना चाहती हैं, तो उन्हें पैसे देने होंगे। इस धमकी से घबराकर कुछ छात्राओं ने ऑनलाइन ट्रांसफर किया। आरोपी ने दावा किया कि उनके नंबर से न्यूड वीडियो और फोटो भेजे गए हैं और पुलिस जल्द उनके घर आने वाली है। डर के मारे कुछ छात्राओं ने आरोपी के खाते में 1500 से लेकर 20,000 रुपये तक की राशि जमा कर दी।