Jabalpur News: नागपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 71 यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रविवार सुबह 8 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ी इंडिगो फ्लाइट 6E-7308 ने नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। फ्लाइट में 69 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। 

उड़ान के कुछ समय बाद, क्रू मेंबर ज्योतिस्मिता सैकिया ने वॉशरूम में टॉयलेट रोल पर नीली स्याही से लिखा एक संदेश देखा, जिसमें 'विस्फोट @ 9:00 पूर्वाह्न' लिखा था। इस संदेश की सूचना पायलट ने एरिया ट्रैफिक कंट्रोल, नागपुर को दी, जिसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया।

नागपुर एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की है। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी अधिकारी पहुंचे हैं। फ्लाइट की जांच और सुरक्षा टीम की कार्रवाई के तहत यह पता लगाया जा रहा है कि यह धमकी किसने और कब दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post