दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत को जबलपुर से उनकी ही पार्टी के नेता ने कानूनी नोटिस भेजा है। भाजपा के पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' से देश में विद्रोह की स्थिति पैदा हो सकती है।
बब्बू ने कंगना पर आरोप लगाया है कि वह अपना नाम चमकाने के लिए सिख समाज का अपमान कर रही हैं और देश में विद्रोह भड़काना चाहती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए।
फिल्म पर बैन लगाने की मांग
इंदौर के सरदार मंजीत सिंह भाटिया और जबलपुर के सरदार मनोहर सिंह ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म में सिख समाज का गलत चित्रण किया गया है। याचिका में फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई है। सुनवाई 2 सितंबर को होगी।
विरोध-प्रदर्शन जारी
फिल्म को लेकर शुक्रवार को जबलपुर में सैकड़ों लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की।
कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर संकट
फिल्म ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत ने खुद किया है और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन फिलहाल इसके रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।