Jabalpur News: जबलपुर एक्सप्रेस के संपादक सुनील साहू को शंकराचार्य पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर एक्सप्रेस के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार सुनील साहू को इस वर्ष के जगद्गुरु शंकराचार्य पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें 2024 में पूज्य ब्रम्हलीन जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। 

पुरस्कार समारोह का आयोजन हरतालिका तीज, 6 सितंबर 2024 को सायं 4 बजे सिद्धपीठ बगलामुखी शंकराचार्य मठ, सिविक सेंटर मढ़ाताल, जबलपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर 21 विभूतियों को उनके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद महाराज ने बताया कि सुनील साहू का चयन उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post