दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ललपुर स्थित श्री सिद्ध गणेश धाम, जिसे "रजत गणेश मंदिर" के नाम से भी जाना जाता है, में 7 सितंबर से महागणेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर चांदी से बनी भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। मंदिर के आचार्य पं. प्रमोद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गणेश धाम में भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घरों में सुख, शांति एवं समृद्धि आती है।
यह महागणेशोत्सव 17 सितंबर तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक भगवान गणेश जी का सहस्त्रार्चन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, और प्रतिदिन रात 8 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
महागणेशोत्सव का समापन 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन हवन, पूजन, विशाल भंडारे और गणेश जी के जलविहार के साथ होगा। आचार्य तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से इस उत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस वर्ष फिर से चांदी से बनी गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
Tags
jabalpur