दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर समरसता सेवा संगठन ने नेत्रहीन कन्या विद्यालय, राइट टाउन के दृष्टि बाधित बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल 'सक्षम' महाकौशल प्रांत के सचिव पीयूष जैन, विद्यालय के प्राचार्य पूनमचंद्र मिश्रा और संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन उपस्थित रहे।
सचिव पीयूष जैन ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें कठिन परिस्थितियों में सही दिशा दिखाते हैं। उन्होंने समरसता सेवा संगठन द्वारा दृष्टि बाधित बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों का सम्मान किए जाने की सराहना की।
संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन ने भी इस अवसर पर शिक्षकों की निःस्वार्थ सेवा और ज्ञान के समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज में समरसता का प्रतीक हैं, जो बिना भेदभाव के अपने ज्ञान को सभी छात्रों में समान रूप से वितरित करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पूनमचंद मिश्रा सहित शिक्षक माया पटेल, किरण केवट, रेखा नायडू, किरण इमनाते, सतीश बर्मन और रोहित पांडे का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संगठन के सचिव उज्ज्वल पचौरी, संतोष झरिया, अभिनव यादव, सौरभ यादव टीटू, विनीत यादव और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।