Jabalpur News: शिक्षक दिवस के अवसर पर रांझी खालसा स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी स्थित खालसा हायर सेकेण्डरी एवं खालसा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और तिलक के साथ की गई।

कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें भांगड़ा, नाटक, देशभक्ति गीत, नृत्य और विभिन्न प्रकार के खेल शामिल थे। श्रीमती रश्मि कुशवाहा, शिप्रा मैडम और मधुमिता मैडम ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। प्रिंसिपल श्रीमती शशि रजक जी ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को गिफ्ट बांटकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही, सभी के लिए भोज और पार्टी का आयोजन भी किया गया। 

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष कमलजीत सिंह जग्गी, सचिव अमरजीत सिंह अलग, सह सचिव दमनीत सिंह प्रिंस भसीन, बिल्लू जॉली, कवलजीत सिंह सचदेवा, स्वर्णजीत सिंह, रिंकू आहूजा, हरदीप सिंह जगदेव सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post