दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रविवार सुबह जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-7308 को नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। यह निर्णय तब लिया गया जब विमान की वॉशरूम में टॉयलेट रोल पर नीली स्याही से लिखा एक धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें "विस्फोट @ 9:00 पूर्वाह्न" लिखा हुआ था।
69 यात्री और 4 क्रू मेंबर की सुरक्षा सुनिश्चित की गई
इंडिगो की मैनेजर हिना खान के अनुसार, विमान में 69 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। क्रू मेंबर ज्योतिस्मिता सैकिया ने उड़ान के कुछ ही समय बाद वॉशरूम में इस संदिग्ध संदेश को देखा और तुरंत पायलट को सूचित किया। पायलट ने एरिया ट्रैफिक कंट्रोल, नागपुर को अलर्ट किया, जिसके बाद फ्लाइट को नागपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया। बम और डॉग स्क्वायड की सहायता से विमान और उसमें रखे सामान की पूरी तरह से जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
फ्लाइट ने 6 घंटे बाद फिर से भरी उड़ान
सुरक्षा जांच के बाद विमान को सुरक्षित घोषित किया गया और 6 घंटे बाद इसे हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया। अधिकारियों ने अब तक यह पता नहीं लगा पाया है कि यह मैसेज किसने और कब लिखा। मामले की आगे की जांच जारी है।