Jabalpur News: बजरंग दल ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कैंट थाने का किया घेराव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित रैली में अभद्र भाषा के इस्तेमाल के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। सदर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकाली गई रैली के दौरान माइक से एक समुदाय विशेष के खिलाफ अपशब्द कहे गए थे। इस मामले में मुस्लिम समुदाय ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।

आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन बजरंग दल ने आरोप लगाया कि जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, वे असली आरोपी नहीं हैं। उनका कहना है कि जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनका वीडियो में दिखाए गए व्यक्तियों से कोई संबंध नहीं है। 

वर्तमान में बजरंग दल के सदस्यों द्वारा कैंट थाने का घेराव जारी है, और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post