Jabalpur News: कार में सट्टा लिखते हुए सटोरिया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के आदेश पर क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस की टीम ने एक सटोरिये को कार में बैठकर सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी से नगद 4,630 रुपये, सट्टा पट्टी, 3 मोबाइल फोन और कार जब्त की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  समर वर्मा के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में, थाना पाटन के प्रभारी नवल सिंह आर्य ने बताया कि 4 सितंबर 2024 की रात को क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनू राठौर नामक व्यक्ति सफेद रंग की स्विफ्ट कार (क्रमांक एमपी 20 जेड एफ 4066) में बैठकर कोनी मोड़ वेयर हाउस के पास सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ कमा रहा है। सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

जांच के दौरान, कार में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर 3 मोबाइल फोन, 68 नग सट्टा पट्टी, एक केलकुलेटर, एक पेन, और नगद 4,630 रुपये बरामद हुए। आरोपी सोनू राठौर (उम्र 41 वर्ष), निवासी गुरु मोहल्ला पाटन, के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post