बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा: आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा विहिप प्रतिनिधिमंडल

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाल ही में हुई हिंसा के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का एक प्रतिनिधिमंडल आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा। यह मुलाकात गृह मंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर होगी। 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार के बेदखल होने के बाद, बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं।

विहिप के प्रतिनिधिमंडल में महामंडलेश्वर बालकानंद, महंत नवल किशोर, बौद्ध संत राहुल भंते, और विहिप दिल्ली के महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता शामिल होंगे। वे गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपकर भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में अकेले हिंदुओं पर ही 200 से अधिक हिंसा के मामले दर्ज हुए हैं। इन घटनाओं में सामूहिक दुष्कर्म, हिंदू गांवों का बहिष्कार, धमकाने, दुकानें लूटने, घरों और मंदिरों को जलाने, हत्या, और नौकरी से जबरन त्यागपत्र दिलाने जैसी घटनाएं शामिल हैं।

केरल के कन्नूर में संघ के तीन दिवसीय समन्वय बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी। विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार से इस मामले में आवश्यक कदम उठाने की मांग की थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post