दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर केंट विधायक अशोक रोहाणी ने केंट विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों और काॅलेजों का दौरा कर शिक्षकों का सम्मान किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को शाॅल, श्रीफल भेंट कर तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया।
विधायक अशोक रोहाणी ने अपने संबोधन में कहा, "शिक्षक समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जो विद्यार्थियों को सीखने, बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। वे अपने ज्ञान से छात्र-छात्राओं को होनहार बनाते हैं, जो भविष्य में नगर, प्रदेश और देश के उच्च पदों पर पहुंचकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करते हैं।"
इस अवसर पर गुड्डा केवट, श्रीमती रीना ऋषि यादव, रिक्की यादव, श्रीमती सुम्मी सुनौने, डाॅ. आर.ए. यादव, मनोज सिंह, उमाशंकर श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता झा समेत भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur