Jabalpur News: तीन आरोपी फायर आर्म्स सहित गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, अपराधियों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच और खितौला पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को फायर आर्म्स सहित गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान 3 देशी पिस्टल, 3 कारतूस, 5 मोबाइल, 22,830 रुपये नकद और एक बुलट मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

इस सफलता में पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा और एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा का मार्गदर्शन अहम रहा। खितौला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर एमजी प्लाजा होटल के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। पुलिस की दबिश के दौरान ये तीनों भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन घेरेबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान कान्हा चौबे (18), शक्ति सिंह (23) और अभिषेक रजक (19) के रूप में हुई।

आरोपियों के पास से अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post