Jabalpur News: कॉलेज छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजकर ठगी, पुलिस बनकर डराया, पैसे ट्रांसफर करवाए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 70 से अधिक छात्राओं को पिछले 4 दिनों से वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो और संदेश भेजे जा रहे हैं। आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर छात्राओं को धमका रहा है, जिससे कई छात्राओं ने घबराकर 3 हजार से 20 हजार रुपए तक ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए हैं। इस मामले में गुरुवार को छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस से शिकायत की है।

छात्राओं का कहना है कि उन्हें लगातार अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिसके बाद आरोपी उन्हें वॉइस और वीडियो कॉल करता है। वह खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताते हुए कहता है कि यह जानकारी उनके माता-पिता को दी जाएगी और अगर वह इससे बचना चाहती हैं तो उन्हें पैसे देने होंगे। 

छात्राओं के मुताबिक, आरोपी ने धमकी दी कि उनके नंबर से न्यूड वीडियो और फोटो भेजे गए हैं, जिसके लिए पुलिस उनके घर आने वाली है। इससे डरी कई छात्राओं ने 1500 से लेकर 20,000 रुपए तक की रकम आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दी। 

मामले की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता छात्राओं को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी तक छात्राओं के मोबाइल नंबर कैसे पहुंचे और वह किस प्रकार से ठगी को अंजाम दे रहा है। 

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जबकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post