दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के न्यू शास्त्री नगर राजेश चौक में स्थित दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले नवीन कुमार उपाध्याय की गाड़ी चोरी हो गई। यह घटना 23 अगस्त 2024 की शाम करीब 4:30 बजे की है, जब नवीन अपनी बाइक (नंबर MP20NG5645) को स्थानीय खुशी प्लाजा की पार्किंग में खड़ी कर रियल एस्टेट के एक ऑफिस में गए थे।
नवीन ने बताया कि वह शाम 4:30 बजे अपनी गाड़ी पार्क कर ऑफिस के काम से गए थे और करीब 6 बजे जब वह वापस लौटे, तो पाया कि उनकी गाड़ी वहां से गायब थी। उन्होंने तुरंत आसपास के क्षेत्र में गाड़ी को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गाड़ी चोरी होने की जानकारी के बाद नवीन कुमार ने पुलिस से संपर्क किया और घटना की शिकायत दर्ज कराई।