Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कर्मचारी ने डिग्री के बदले मांगी रिश्वत, 1500 रुपये लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के परीक्षा विभाग में भ्रत्य (चपरासी) के पद पर कार्यरत राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा को लोकायुक्त की टीम ने 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह घटना 5 सितंबर की है, जब आरोपी विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के सामने स्थित गार्डन में आवेदक से पैसे ले रहा था। 

आवेदक यश बेन, जो चेरीताल, जबलपुर का निवासी है, ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उसकी बहन तनुजा सिंह, जिसने 2017 में केसरवानी कॉलेज जबलपुर से बीकॉम किया था, की डिग्री निकलवाने के लिए विश्वविद्यालय के कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने 2000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त की टीम ने 1500 रुपये की ट्रैप राशि के साथ आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया। 

घटनास्थल पर लोकायुक्त जबलपुर की टीम, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की और इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके शामिल थे, ने भ्रत्य राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post