Jabalpur News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी, AAP नेता पर एफआईआर दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता पार्षद दीपांशु नामदेव ने पुलिस को बताया कि राजेश वर्मा द्वारा की गई इस टिप्पणी से उनकी और बागेश्वर धाम से जुड़े भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। 

AAP नेता

आरोप है कि राजेश वर्मा ने फेसबुक पोस्ट में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसे लेकर उनके समर्थकों में नाराजगी है। पुलिस ने आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post