Jabalpur News: छात्राओं ने बनाई पर्यावरण-अनुकूल गणेश मूर्तियाँ, अनूठी कार्यशाला का आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माता गुजरी महिला महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान और ड्राइंग-पेंटिंग विभागों द्वारा 4 और 5 सितंबर 2024 को दो दिवसीय पर्यावरण-अनुकूल गणेश निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य आगामी गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान पर्यावरण-संवेदनशील प्रथाओं को बढ़ावा देना और प्रदूषण को कम करना था।

कार्यशाला में 50 छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने मिट्टी और बीजों का उपयोग करके पर्यावरण के अनुकूल गणेश मूर्तियाँ बनाने की तकनीक सीखी। इन मूर्तियों को पानी में आसानी से विसर्जित किया जा सकता है, जिससे प्लास्टिक कचरा और पर्यावरणीय नुकसान को कम किया जा सकेगा। 

वनस्पति विज्ञान विभाग ने प्राकृतिक सामग्रियों के उपयोग में विशेषज्ञता प्रदान की, जबकि ड्राइंग और पेंटिंग विभाग ने मूर्तियों के डिज़ाइन और सजावट में छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस आयोजन का सफल संचालन डॉ. रानू सिंह, डॉ. मोनिका घगट और राकेश तिवारी द्वारा किया गया। इसके अलावा, डॉ. संगीला लाल, सरल पटेरिया, शालिनी सोनकर और विभूति ने भी आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post