दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जबलपुर अभिभावक संगठन ने आज मालवीय चौक में फीस वृद्धि के विरोध में धरना दिया। संगठन ने निजी स्कूलों द्वारा की जा रही फीस वृद्धि का कड़ा विरोध किया और मांग की कि इस वृद्धि को तुरंत रोका जाए। प्रदर्शन में शामिल अभिभावकों ने कहा कि वे केवल उन्हीं ईमानदार शिक्षकों का सम्मान करेंगे, जो इस मुद्दे पर उनका साथ देंगे।
संगठन ने यह भी घोषणा की कि वे उन स्कूल संचालकों का सम्मान करेंगे जो फीस वृद्धि में शामिल नहीं हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, धरना स्थल पर किसी भी स्कूल के संचालक या शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। इस पर अभिभावक संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए जोरदार नारेबाजी की और फीस वृद्धि के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
धरने के दौरान उपस्थित अभिभावकों ने स्पष्ट किया कि यदि स्कूल प्रशासन और शिक्षक फीस वृद्धि के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखते हैं, तो उनका विरोध जारी रहेगा। संगठन ने यह भी चेतावनी दी कि वे आगे भी इस मुद्दे को उठाते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर बड़ा आंदोलन करेंगे।
Tags
jabalpur