दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत लगातार हो रही हत्या एवं चाकू बाजी की घटना के क्रम में बीती रात राजीव गांधी बस्ती में करीब 11:00 बजे होई चाकूबाजी की घटना में चार लोगों ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, देव भाट नामक युवक अपने दोस्त गौतम अहिरवार के साथ भान तलैया से लौट रहा था, जब उसके साथी शुभम को शराब की दुकान पर कुछ लोग परेशान करने लगे।
शुभम दौड़ता हुआ देव के पास आया और बताया कि कुछ लोग उससे लड़ रहे हैं। तभी चार-पांच लड़के वहां पहुंचे और शुभम से झूमा झटकी करने लगे। देव ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने शुभम को छोड़कर देव पर चाकू से हमला कर दिया। यह देख शुभम मौके से भाग गया और उसने देव के परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी।
परिजनो ने घायल देव को तत्काल मेडिकल हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वहां के अस्पताल प्रशासन ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। आज जन सुनवाई के दौरान युवक अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां एसपी ने युवक की गंभीर हालत को देखे ते होए तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे विक्टोरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहा युवक इलाज जारी है।
माढ़ोताल पुलिस ने घटना में शामिल अजय चौधरी, अनु चौधरी, और दो नाबालिग लड़के के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 और 296 के तहत मामला दर्ज कर ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।