दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदन महल रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी को दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक काले रंग की पेट और शर्ट पहने हुए था। जीआरपी ने मामला कायम कर पंचनामा कार्यवाही की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यदि किसी व्यक्ति को इस संबंध में कोई जानकारी हो, तो वह मदन महल जीआरपी से संपर्क कर सकता है।
Tags
jabalpur