दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी के बड़ा पत्थर क्षेत्र में झगड़ा सुलझाने के बाद लौट रही डायल 100 पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार, दो परिवारों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची थी और मामले को तुरंत निपटा दिया। लेकिन जैसे ही डायल 100 वाहन बड़ा पत्थर से मड़ई पहुंचा, कुख्यात बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और वाहन में तोड़फोड़ की।
हमले में दो पुलिसकर्मी घायल
इस हमले में रांझी थाने की डायल 100 में तैनात प्रधान आरक्षक सुशील हल्दकार और ड्राइवर शुभम श्रीवास घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, इस घटना को कुख्यात बदमाश दीपक चपटा और उसके अन्य साथियों ने अंजाम दिया। दीपक चपटा पर पहले से ही रांझी थाने और खमरिया थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपियों की तलाश जारी
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस कर्मियों की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए व्यापक खोजबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।